फोटो गैलरी

Hindi Newsडेंगू का प्रकोप जोरों पर, 74 नए मामले

डेंगू का प्रकोप जोरों पर, 74 नए मामले

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 74 नए मामले सामने आने से इस वर्ष इस बीमारी से पीडितों की संख्या 1155 पर पहुंच गई। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगू के 74 नए...

डेंगू का प्रकोप जोरों पर, 74 नए मामले
एजेंसीFri, 03 Sep 2010 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 74 नए मामले सामने आने से इस वर्ष इस बीमारी से पीडितों की संख्या 1155 पर पहुंच गई। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगू के 74 नए मरीजों में से 66 निगम क्षेत्र के हैं जबकि पांच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) इलाके से हैं।

डेंगू के कुल 1155 मरीजों में से 1134 दिल्ली और शेष 21 बाहर के हैं। कुल मरीजों में एमसीडी इलाके के 993 और एनडीएमसी से 122 मामले हैं।

इन नए मामलों में से निगम के पश्चिम जोन से 14 और सिविल लाइन जोन से 11 मामलों की पुष्टि हुई है। निगम के दक्षिण जोन में डेंगू का सर्वाधिक प्रकोप है। यहां अब तक 190 मामले सामने आ चुके हैं। सेन्ट्रल जोन से 168 और सिविल लाइन जोन से 132 डेंगू के मामले हैं। रोहिणी और शाहदरा उत्तर क्षेत्र से अब तक क्रमश 123 तथा 105 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इस वर्ष डेंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें