फोटो गैलरी

Hindi Newsनीतीश ने शनिवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

नीतीश ने शनिवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माओवादियों द्वारा चार पुलिसकर्मियों के अपहरण से उपजी स्थितियों पर विचार-विमर्श करने के लिए शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया...

नीतीश ने शनिवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक
एजेंसीFri, 03 Sep 2010 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माओवादियों द्वारा चार पुलिसकर्मियों के अपहरण से उपजी स्थितियों पर विचार-विमर्श करने के लिए शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया मुख्यमंत्री ने कल प्रदेश सचिवालय में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में इस स्थिति पर विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक कल शाम चार बजे शुरू होगी।

नीतीश अपहरण के इस मुद्दे पर विपक्ष के नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करने की भी कोशिश कर रहे हैं, ताकि उन्हें विश्वास में लिया जा सके। राजद-लोजपा ने कल मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया था कि उनकी सरकार मौजूदा परिस्थितियों से निपटने में पूरी तरह असफल है। उन्होंने नीतीश से आग्रह किया था कि वह इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें