फोटो गैलरी

Hindi Newsबांग्लादेश में बिजली परियोजनाएं लगाएगी एनटीपीसी

बांग्लादेश में बिजली परियोजनाएं लगाएगी एनटीपीसी

सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने सोमवार को कहा कि उसने बांग्लादेश के चिटगोंग और खुलना में दो ताप बिजली परियोजनाएं लगाने के लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हाथ मिलाया है। एक आधिकारिक बयान...

बांग्लादेश में बिजली परियोजनाएं लगाएगी एनटीपीसी
एजेंसीMon, 30 Aug 2010 02:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने सोमवार को कहा कि उसने बांग्लादेश के चिटगोंग और खुलना में दो ताप बिजली परियोजनाएं लगाने के लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हाथ मिलाया है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चिटगोंग और खुलना में बिजली परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एनटीपीसी और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इन बिजली परियोजनाओं पर करीब 13,200 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की संभावना है। कोयले से चलने वाले इन बिजली घरों की स्थापना 50:50 इक्विटी भागीदारी के जरिए की जाएगी और आयातित कायेले से ईंधन आपूर्ति होगी। बिजली घरों का संचालन एनटीपीसी करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें