फोटो गैलरी

Hindi Newsजलवायु परिवर्तन के कारण फटा लेह में बादल

जलवायु परिवर्तन के कारण फटा लेह में बादल

लेह और लद्दाख के पिछले पांच साल के मौसम संबंधी आंकड़ों के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर वैज्ञानिकों ने कहा है कि बादल फटने की घटना लंबी सर्दी ऋतु की वजह से हुई और सर्दी ऋतु की अवधि लंबी होने का कारण...

जलवायु परिवर्तन के कारण फटा लेह में बादल
एजेंसीWed, 25 Aug 2010 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

लेह और लद्दाख के पिछले पांच साल के मौसम संबंधी आंकड़ों के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर वैज्ञानिकों ने कहा है कि बादल फटने की घटना लंबी सर्दी ऋतु की वजह से हुई और सर्दी ऋतु की अवधि लंबी होने का कारण जलवायु परिवर्तन हो सकता है।

लेह के डिफेंस इंस्टीट्यूट फोर हाई एल्टीटयूड रिसर्च के सूत्रों ने बताया कि छह अगस्त को बादल फटने की घटना से पहले मौसम के घटनाक्रमों पर गहनता से विचार करने के बाद यह बात उभरकर सामने आयी है कि यह आपदा लंबी शीत ऋतु की वजह से आयी। यहां लंबे समय तक शीत ऋतु रहती है। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत इस अनुसंधान संस्था ने बादल फटने की घटना के कारणों का विश्लेषण किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें