फोटो गैलरी

Hindi News इंदिरा आवासबचे परिवारों को फरवरी में पासबुक

इंदिरा आवासबचे परिवारों को फरवरी में पासबुक

इंदिरा आवास के लाभार्थियों की सूची में शामिल बाकी परिवारों को भी बिना चिक-चिक के फरवरी में पासबुक दे देने की तैयारी चल रही है। आवास देने में बीपीएल परिवारों को दम भर दौड़ाने वाले सरकारी सेवकों से...

 इंदिरा आवासबचे परिवारों को फरवरी में पासबुक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरा आवास के लाभार्थियों की सूची में शामिल बाकी परिवारों को भी बिना चिक-चिक के फरवरी में पासबुक दे देने की तैयारी चल रही है। आवास देने में बीपीएल परिवारों को दम भर दौड़ाने वाले सरकारी सेवकों से परशान होकर सरकार ने प्रयोग के तौर पर एक ही दिन पासबुक वितरण शिविर लगाने की योजना बनायी है। दो शिविरों की सफलता के बाद विभाग ने एक बार फिर यह तय किया है कि 7 फरवरी को राज्य स्तर पर सभी प्रखण्डों में एक ही दिन शिविर लगाए जाएं।ड्ढr ड्ढr परिवारों को जो पासबुक दिए जाएंगे उनमें आवास निर्माण की पहली किस्त के रूप में 24 हजार रुपए जमा होंगे। दो महीने बाद बाकी के 11 हजार रुपए भी उनके खाते में जमा करा दिए जाएंगे। वर्ष 2008-0में 5 लाख 67 हजार 125 आवास का लक्ष्य है। विभाग के मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा का दावा है कि इनमें से 5 लाख 35 हजार 427 परिवारों को आवास की राशि स्वीकृत कर दी गयी है। 3 लाख 2 हजार 5आवास पूर्ण हो चुके हैं। मंत्री यह स्वीकार करते हैं कि योजना की राशि खर्च करने में अधिकारियों की चाल बेहद सुस्त रही है। अररिया कटिहार, खगड़िया नालंदा और सुपौल तो ऐसे जिले हैं जहां योजना की 60 फीसदी राशि भी खर्च नहीं हुई। इन जिलों के डीडीसी (उप विकास आयुक्त) के खिलाफ मंत्री ने कार्रवाई की भी बात कही तो है लेकिन रिजल्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे परिवारों को दूसरी किस्त की राशि देने के सवाल पर मंत्री कहते हैं कि केन्द्र से 14 अरब 88 करोड़ 88 लाख रुपए मिलने थे। पर, अभी तक मिले हैं मात्र 11 अरब 58 करोड़ 5लाख 18 हजार 700 रुपये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें