फोटो गैलरी

Hindi Newsकलमाड़ी ने कहा, पर नहीं कतर रही है सरकार

कलमाड़ी ने कहा, पर नहीं कतर रही है सरकार

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने गुरुवार को इस बात को नकार दिया कि नौकरशाहों की समिति गठित करके सरकार ने उनके पर कतर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह अब भी बास हैं और समिति उनके...

कलमाड़ी ने कहा, पर नहीं कतर रही है सरकार
एजेंसीThu, 19 Aug 2010 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने गुरुवार को इस बात को नकार दिया कि नौकरशाहों की समिति गठित करके सरकार ने उनके पर कतर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह अब भी बास हैं और समिति उनके आग्रह पर गठित की गई है।

कलमाड़ी ने इस बात पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि समिति के गठन का मतलब उनके अधिकारों में कमी करना है। उन्होंने कहा कि समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि दस नौकरशाहों को नियुक्त किया गया है लेकिन ये नियुक्तियां हमारे आग्रह पर की गई हैं। आयोजन समिति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया था कि खेलों का अंतिम चरण शुरू हो गया है और सरकारी अधिकारियों की मदद की जरूरत है।
 
कलमाड़ी ने कहा कि वे सहयोग के लिए आ रहे हैं। वे हमारी मदद करेंगे। हर बार आप कहते हो कि कलमाड़ी के पर कतर दिए गए हैं। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मैं पहले पायलट था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें