फोटो गैलरी

Hindi News लवलीन मामले में आरोपियों पर मुकदमे की मांग

लवलीन मामले में आरोपियों पर मुकदमे की मांग

ेरल में विपक्ष यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ.) ने गुरुवार को राय की वाम सरकार से कई करोड़ रूपए के एसएनसी लवलीन भ्रष्टाचार मामले में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राय सचिव पिनारई विजयन...

 लवलीन मामले में आरोपियों पर मुकदमे की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेरल में विपक्ष यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ.) ने गुरुवार को राय की वाम सरकार से कई करोड़ रूपए के एसएनसी लवलीन भ्रष्टाचार मामले में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राय सचिव पिनारई विजयन सहित सभी आरोपियों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मामला चलाने की अनुमति देने का आग्रह किया। यूडीएफ के संयोजक पीपी थांकचन ने यहां वाम दलों के इस आरोप की निंदा की कि इस मामले की जांच राजनीतिक उद्देश्य से कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। केरल उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इसकी जांच करने का आदेश दिया है और निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि विजयन को अदालती कार्रवाई का सामना करना चाहिए और राजनीतिक बयानबाजी के वजाए उन्हें स्वयं को निदर्ोष साबित करना चाहिए। उच्च न्यायालय और विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल रिपोर्ट में सीबीआई ने विजयन को इस मामले में नौंवे आरोपी में रूप में शामिल करने की अनुमति मांगी है। यह मामला वर्ष 1में कनाडा की कंपनी एसएनसी लवलीन को तीन जल विद्युत परियोजनाआें के आधुनिकीकरण के 374.5 करोड़ रूपए के दिए गए ठेके में अनियमितता से जुड़ा हुआ है। कैग के रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बिजली प्राधिकरण की पूर्व अनुमति लिए बगैर और वैश्विक निविदा जारी किए बिना यह ठेका दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें