फोटो गैलरी

Hindi News एनआरडीसी को बंद करने की तैयारी

एनआरडीसी को बंद करने की तैयारी

वैज्ञानिक खोजों का पेटेंट कराने और बाद में इन तकनीकों को उद्योग जगत को सौंपने में अहम भूमिका निभाने वाली सरकारी कंपनी राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) को बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।...

 एनआरडीसी को बंद करने की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वैज्ञानिक खोजों का पेटेंट कराने और बाद में इन तकनीकों को उद्योग जगत को सौंपने में अहम भूमिका निभाने वाली सरकारी कंपनी राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) को बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पता चला है कि एनआरडीसी का भविष्य तय करने के लिए मंत्रालय 20 लाख खर्च कर एक स्टडी कराएगा। विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल रिसर्च (डीएसआईआर) की तरफ से एनआरडीसी को बंद करने का प्रस्ताव है। इसकी जगह पर सीएसआईआर के अधीन एक नई कंपनी बनाए जाने की योजना है जिसमें ब्रिटेन के इंपीरियल कालेज की सबसिडरी इंपीरियल इनोवेशन को 35 फीसदी की इक्िवटी दी जाएगी। हालांकि 1में एनआरडीसी की स्थापना भी सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं द्वारा तैयार की जाने वाली तकनीकों, प्रौद्यौगिकियों की पेटेंटिंग और उन्हें उद्योग जगत को हस्तांतरित करने के लिए हुई थी। लेकिन डीएसआईआर सचिव समीर के. ब्रह्मचारी इसकी प्रगति से संतुष्ट नहीं बताए जाते हैं। इसलिए एनआरडीसी का काम समेटकर ब्रिटेन की कंपनी के सहयोग से नई कंपनी बनाने की तैयारी की जा रही है। एनआरडीसी आफीसर्स एवं कर्मचारी संगठनों में इस मामले को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। वे इस सिलसिले में जल्द विज्ञान मंत्री कपिल सिब्बल से मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें