फोटो गैलरी

Hindi News चुनाव तैयारियों से नाखुश भाजपा के पीएम इन वेटिंग

चुनाव तैयारियों से नाखुश भाजपा के पीएम इन वेटिंग

चुनावी तैयारियों से असंतुष्ट पार्टी के पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी ने गुरूवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की क्लास ली। यह बैठक ऐसे वक्त पर हुई जब मेंगलूरं पब हमले से उठे बवाल से...

 चुनाव तैयारियों से नाखुश भाजपा के पीएम इन वेटिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनावी तैयारियों से असंतुष्ट पार्टी के पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी ने गुरूवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की क्लास ली। यह बैठक ऐसे वक्त पर हुई जब मेंगलूरं पब हमले से उठे बवाल से पार्टी हलकान है। हमले में जिस तरह से युवाओं को निशाना बनाया गया उससे देश के युवाओं में बुरा संदेश गया है। इस सबके बावजूद पार्टी अपने चुनावी अभियान को युवाओं में केन्द्रित करने की रणनीति बना रही है। यही नहीं पार्टी का अब भी मानना है कि महंगाई भी आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा हो सकता है। इसीलिये उसने रणनीति के तहत कांग्रेस के नार ‘कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ’ पर हमला बोलने का फैसला किया है। पार्टी इस नार को लेकर मतदाताओं के पास जायेगी कि ‘कहां है कांग्रेस का हाथ’। आडवाणी के निवास पर हुई इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरन्द्र मोदी सहित सभी छ: भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। इनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अनंत कुमार, अरुण जेतली, वेंकैया नायडु, यशवंत सिन्हा, रामलाल मौजूद थे। बैठक में यह भी तय किया गया कि एनडीए शासन बनाम यूपीए शासन के तहत यूपीए सरकार की खामियों को उाागर किया जाये। इस रणनीति के तहत पार्टी यूपीए की नाकामियों की पोल खोलने के तहत एक सिरीा पहले ही शुरू कर चुकी है। बैठक के बाद वेंकैया नायडू ने बताया कि सभी मुख्यमंत्रियों को यह हिदायत दी गई है कि वे अपने राज्यों में एनडीए बनाम यूपीए का शासन को मुख्य मुद्दा बनाएं। साथ ही वे अपनी सरकारों की उपलब्धियों का खाका तैयार कर लें जिससे भाजपा के सुशासन, सुरक्षा और विकास के एजेंडे को जनता के बीच प्रभावी ढंग से ले जाया जा सके। नायडू के अनुसार भाजपा यूपीए सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराएगी और जनता से पूछेगी कि आखिर कांग्रेस ने आम आदमी को क्या दिया। पार्टी प्रचार के दौरान आतंकवाद, महंगाई, किसानो और युवाओं की समस्याएं और बेरोजगारी के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्रियों से राज्यों में कार्यकर्ता सम्मेलन और नवमतदाता सम्मेलनों का आयोजन पूरा करने तथा चुनाव के लिए पूर्णकालिक कार्यकताओं की तत्काल भर्ती के लिये भी कहा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें