फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्व सांसद के बेटों पर हत्या का मामला दर्ज

पूर्व सांसद के बेटों पर हत्या का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में जनता दल के पूर्व सांसद हरगोविंद सिंह के तीन बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक लखनऊ से लगभग 250 किलोमीटर दूर...

पूर्व सांसद के बेटों पर हत्या का मामला दर्ज
एजेंसीSat, 14 Aug 2010 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में जनता दल के पूर्व सांसद हरगोविंद सिंह के तीन बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक लखनऊ से लगभग 250 किलोमीटर दूर पाकरबार्दा में एक फार्म हाऊस पर पूर्व सांसद हरगोविंद सिंह के तीन बेटों राहुल, अतुल और कौशल ने कथित तौर पर शुक्रवार को मोहम्मद आलम की गोली मारकर हत्या कर दी।

जिले के पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल यादवेंद्र ने मुरादाबाद में बताया, ''यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब आलम ने अपने दो साथियों के साथ फार्म हाऊस के गेट पर खड़े तीनों भाइयों से किसी पते को लेकर पूछताछ की।''

उन्होंने बताया, ''विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। बाद में तीनों भाइयों ने मिलकर आलम की हत्या कर दी जबकि दो अन्य व्यक्ति वहां से फरार होने में सफल हो गए। तीनों भाई फरार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं।''

इस बीच, घटना के बाद शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी। अधिकारियों के मुताबिक हरगोविंद सिंह वर्ष 1989 में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद रह चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें