फोटो गैलरी

Hindi Newsभविष्य निधि घोटाले का कारण उचित प्रबंधन का अभाव: कैग

भविष्य निधि घोटाले का कारण उचित प्रबंधन का अभाव: कैग

भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (कैग) ने गाजियाबाद के जिला न्यायाधीश कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते की लेखा परीक्षा में अभिलेखों के उचित प्रबंधन के अभाव और नियमों के...

भविष्य निधि घोटाले का कारण उचित प्रबंधन का अभाव: कैग
एजेंसीFri, 13 Aug 2010 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (कैग) ने गाजियाबाद के जिला न्यायाधीश कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते की लेखा परीक्षा में अभिलेखों के उचित प्रबंधन के अभाव और नियमों के अनुपालन में की गई कोताही को वर्ष 2001 से 07 के बीच हुए भविष्य निधि घोटाले का कारण बताया है।

कैग ने वित्तीय वर्ष 2009 के प्रतिवेदन में बताया है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते से आहरण के लिए जारी की गयी स्वीकृतियों में से 3. 33 करोड़ रुपये की स्वीकृतियां आहरण वितरण अधिकारियों ने अनाधिकृत रूप से प्रदान की थी और कुल 352 में 338 स्वीकृतियां दिखाये गये जमा अवशेष लेजर से भिन्न थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें