फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रमंडल खेल : सुरक्षा को लेकर चिंतित है आस्ट्रेलिया

राष्ट्रमंडल खेल : सुरक्षा को लेकर चिंतित है आस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलिया सरकार ने बुधवार को कहा कि वह नई दिल्ली में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरों से नहीं बल्कि अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित...

राष्ट्रमंडल खेल : सुरक्षा को लेकर चिंतित है आस्ट्रेलिया
एजेंसीWed, 11 Aug 2010 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

आस्ट्रेलिया सरकार ने बुधवार को कहा कि वह नई दिल्ली में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरों से नहीं बल्कि अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

भ्रष्टाचार की खबरों के बाद आयोजन समिति के तीन सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया है। नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 3-14 अक्टूबर तक होना है।

समाचार पत्र 'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' ने आस्ट्रेलियाई खेल मंत्री केट एलिस के हवाले से लिखा है, ''यह पहला मौका नहीं है जब हमने किसी बड़े खेल आयोजन से पहले इस तरह की दिक्कतें देखी हैं। इन बातों को लेकर काफी चर्चा है। हम भ्रष्टाचार को लेकर नहीं बल्कि सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।''

आस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 425 एथलीटों और 175 अधिकारियों का एक बड़ा दल भारत भेजने के लिए चुना है। ऐसे में सरकार ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि करार दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें