फोटो गैलरी

Hindi Newsइंस्टीटयूट ऑफ क्लिनिकल रिसर्च, इंडिया

इंस्टीटयूट ऑफ क्लिनिकल रिसर्च, इंडिया

इंस्टीटय़ूट ऑफ क्लिनिकल रिसर्च, इंडिया कोर्स : संस्थान ने साउथ केरोलिना, अमेरिका की मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ मास्टर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल रिसर्च-दो वर्षीय, पूर्ण कालिक कोर्स ऑफर किया है। यह कोर्स...

इंस्टीटयूट ऑफ क्लिनिकल रिसर्च, इंडिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इंस्टीटय़ूट ऑफ क्लिनिकल रिसर्च, इंडिया

कोर्स : संस्थान ने साउथ केरोलिना, अमेरिका की मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ मास्टर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल रिसर्च-दो वर्षीय, पूर्ण कालिक कोर्स ऑफर किया है। यह कोर्स हैदराबाद तथा देहरादून के सेंटर पर 6 सितंबर से आरंभ हो रहा है। छात्रों के पास कोर्स के दूसरे साल में भारत के अतिरिक्त यूके, सिंगापुर या यूएस में पढ़ाई का भी ऑप्शन रहेगा।

योग्यता : बायोसाइंस/ लाइफ साइंसेज़ (निम्न में से किसी भी विषय में)-बॉटनी, जूलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, जैनेटिक्स, बायोटेक, कैमिस्ट्री, फार्मा, नर्सिग, एमबीबीएस, बीडीएस में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन आवश्यक है। चयन के लिए लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार आधार रहेगा साथ ही हर उम्मीदवार की एमयूएससी, यूएसए द्वारा स्क्रीनिंग होगी।

आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस आईसीआरआई कैम्पस से 1000 रुपए का भुगतान करके प्राप्त किए जा सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2010

पता : आईसीआरआई हैदराबाद- 1-10-3/2, कार्गो ऑफिस बिल्डिंग, प्रकाश नगर, बेगमपेट, हैदराबाद-500016 तथा आईसीआरआई देहरादून-77, करणपुर, डीएवी कॉलेज रोड, देहरादून-248001, उत्तराखंड।
वेबसाइट :  www.e2solutions.net/icri/applyonline.htm

नेशनल एकेडमी ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग

कोर्स : 1. नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी)-एक वर्ष, 2. नर्सरी प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग (एनपीटीटी)-दो वर्ष। एडमिशन रेगुलर और कोरसपोंडेंस दोनों मोड में उपलब्ध है।

योग्यता : दोनों कोर्स के लिए 10+2 पास होना जरूरी है।
आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र 200 रुपए का भुगतान कर संस्थान से प्राप्त किया जा सकता है। चैक से भुगतान करने पर चैक एससीईआरटी के नाम देय होना चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अगस्त 2010

पता : 488/5ए, फस्र्ट फ्लोर, दिलशाद गार्डन, नई दिल्ली। संस्थान के अन्य सेंटर लक्ष्मी नगर, पटेल नगर और दरियागंज में स्थित हैं।
वेबसाइटwww.natt.in

दिल्ली इंस्टीटय़ूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग

कोर्स : 1. सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट -एक वर्षीय, 2. सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर फाइटिंग-छह माह (दोनों बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली से मान्यताप्राप्त)।

योग्यता : कोर्स एक के लिए 10+2 पास होना तथा कोर्स दो के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस और एप्लीकेशन फॉर्म संस्थान से मंगवाए जा सकते हैं। इसके लिए 300 रुपए का डीडी देना होगा, जो संस्थान के नाम तथा दिल्ली में देय होना चाहिए। आप नगद 250 रुपए का भुगतान करके संस्थान से भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2010

पता : जी-579, राज नगर पार्ट-2, सेक्टर-7, द्वारका, नई दिल्ली-45
वेबसाइट :  www.dife.in
 
एपीए इंस्टीटयूट

कोर्स : 1. बीसीए-तीन वर्ष, 2. बीबीए-तीन वर्ष, 3. एमसीए-तीन वर्ष, 4. एमबीए-दो वर्ष।

योग्यता : कोर्स एक व दो के लिए 10+2 पास होना ज़रूरी है तथा कोर्स तीन तथा चार के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। सभी कोर्स डिस्टेंस व रेगुलर मोड में उपलब्ध हैं। संस्थान पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध है।

आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र तथा प्रॉस्पेक्टस 350 रुपए का डीडी भेज कर संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। डीडी एपीए के नाम तथा नई दिल्ली में देय होना चाहिए।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त 2010

पता : डी-5, शुभम एंक्लेव, पश्चिम विहार, नई दिल्ली।
वेबसाइट : www.apainstitute.com

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें