फोटो गैलरी

Hindi News जबरन साइन कराया अधिसूचना पर

जबरन साइन कराया अधिसूचना पर

आयुष डॉक्टरों की नियुक्ित में नया मोड़ आ गया है। नियुक्ित का आदेश निकालनेवाले स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव प्रकाश हेरां ने आरोप लगाया है कि डॉ अमरश्वर के करीबी डॉ रविंद्र राय, डॉ ज्योतिष और अरुण कुमार...

 जबरन साइन कराया अधिसूचना पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष डॉक्टरों की नियुक्ित में नया मोड़ आ गया है। नियुक्ित का आदेश निकालनेवाले स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव प्रकाश हेरां ने आरोप लगाया है कि डॉ अमरश्वर के करीबी डॉ रविंद्र राय, डॉ ज्योतिष और अरुण कुमार नियोगी ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर अधिसूचना पर साइन कराया।ड्ढr हेरां ने इस बाबत स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार को एक पत्र लिखा है। हेरां गुरुवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने आदिवासी थाना भी गये, लेकिन थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं होने के कारण मामला दर्ज नहीं हो सका। प्रकाश हेरां ने बताया कि उन्होंने पूरी बात सचिव को बता दी है। इन नियुक्ितयों में गड़बड़ी की शिकायत के बाद राज्यपाल ने इसकी जांच के आदेश दिये हैं। इस मामले में प्रकाश हेरां को कार्यमुक्त करते हुए उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किय गया। आज पत्र पर करंगे कार्रवाईड्ढr स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रकाश हेरां का पत्र मिल गया है। इस पर शुक्रवार को कार्रवाई होगी।ड्ढr हेरां को आज बुलाया हैड्ढr आदिवासी थाना के प्रभारी ने कहा कि प्रकाश हेरां मामला दर्ज कराने आये थे। लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। उन्हें शुक्रवार को बुलाया गया है। शुक्रवार को मामला दर्ज हो सकता है।ड्ढr कोई लेना-देना नहीं हैड्ढr इधर डॉ रविंद्र राय का कहना है कि उनका नियुक्ित से कोई लेना-देना नहीं है। वे फाइल के कस्टोडियन नहीं हैं। उन्हें बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है। इससे कोई मतलब नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें