फोटो गैलरी

Hindi Newsब्रिटेन में पिज्जा ने भारतीय करी को पछाड़ा

ब्रिटेन में पिज्जा ने भारतीय करी को पछाड़ा

ब्रिटेन के लोग मसालेदार भारतीय करी की तुलना में पिज्जा ज्यादा पसंद करते हैं। वे भारतीय व्यंजनों पर सालाना 33 करोड़ पाउंड खर्च करते हैं, जबकि पिज्जा के मामले में यह आंकड़ा सालाना 74.9 करोड़ पाउंड का...

ब्रिटेन में पिज्जा ने भारतीय करी को पछाड़ा
एजेंसीMon, 09 Aug 2010 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन के लोग मसालेदार भारतीय करी की तुलना में पिज्जा ज्यादा पसंद करते हैं। वे भारतीय व्यंजनों पर सालाना 33 करोड़ पाउंड खर्च करते हैं, जबकि पिज्जा के मामले में यह आंकड़ा सालाना 74.9 करोड़ पाउंड का है।

समाचार पत्र 'द सन' की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 19.1 करोड़ करी की तुलना में 46.6 करोड़ पिज्जा बिके। यहां इतालवी व्यंजन पिज्जा उपलब्ध कराने वाले 12,700 रेस्तरां हैं जबकि भारतीय व्यंजन उपलब्ध कराने वाले 12,000 रेस्तरां हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में 10,500 मछली की दुकानें हैं।

90 फीसदी से ज्यादा ब्रिटेनवासी सप्ताह में कम से कम एक बार पिज्जा जरूर खाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पिज्जा की बिक्री में इजाफे के पीछे सबसे बड़ी वजह लोगों की व्यस्त जिंदगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें