फोटो गैलरी

Hindi Newsएनडीएमसी विधेयक लोकसभा में पेश

एनडीएमसी विधेयक लोकसभा में पेश

सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद विधेयक पेश किया जिसके तहत अन्य बातों के अलावा अब लोकसभा में नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाला संसद सदस्य परिषद का भी सदस्य होगा और उसे...

एनडीएमसी विधेयक लोकसभा में पेश
एजेंसीTue, 03 Aug 2010 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद विधेयक पेश किया जिसके तहत अन्य बातों के अलावा अब लोकसभा में नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाला संसद सदस्य परिषद का भी सदस्य होगा और उसे मताधिकार प्राप्त होगा। गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने सदन में यह विधेयक पेश किया।

विधेयक में परिषद में विधानसभा के ऐसे सदस्यों की संख्या तीन से घटाकर दो करने का भी प्रावधान है, जो नई दिल्ली क्षेत्र में बने विधानसभा क्षेत्रों से चुनकर आते हैं। नए परिसीमन के बाद अब नई दिल्ली क्षेत्र में सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्र ही रह गए हैं।

विधेयक में कतिपय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों की संख्या को दो से बढ़ाकर चार करने और परिषद में कम से कम तीन महिला सदस्य और अनुसूचित जाति के दो सदस्य शामिल किए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें