फोटो गैलरी

राजेंद्रनगर टर्मिनल-इस्लामपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को इांन के अभाव में प्लेटफार्म पर खड़ी रही। ट्रेन नहीं खुलती देख यात्रियों ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। कई यात्री स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुस गए।...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजेंद्रनगर टर्मिनल-इस्लामपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को इांन के अभाव में प्लेटफार्म पर खड़ी रही। ट्रेन नहीं खुलती देख यात्रियों ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। कई यात्री स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुस गए। परशानी यह थी कि इांन था ही नहीं और यात्री जल्द ट्रेन खुलवाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों को बताया गया कि इांन नहीं है। इांन मंगवाया जा रहा है। बड़ी मुश्किल से यात्रियों को शांत किया गया। स्टेशन मास्टर ने तत्काल इसकी सूचना दानापुर मंडल कार्यालय को दी। अंतत: दानापुर से इांन आया और 40 मिनट लेट से ट्रेन को रवाना किया गया।ड्ढr ड्ढr इस बाबत परिचालन अधिकारी ने बताया कि डीाल भराने के लिए इांन को दानापुर भेजा गया था। इस कारण ट्रेन लेट हो गई। इसी बीच आरा से पटना 4किलोमीटर की दूरी 510 बक्सर-पटना सवारी गाड़ी ने चार घंटे में पूरी की। शुक्रवार की सुबह नौ बजे यह ट्रेन आरा में पहुंची थी। एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने में यह ट्रेन लेट होती गई और तीन घंटे लेट से दोपहर 1.10 बजे पटना पहुंची। 510 सवारी गाड़ी को विभिन्न स्टेशनों पर रोककर 2142 लोकमान्यतिलक सुपरफास्ट, 3112 लालकिला एक्सप्रेस, 3008 तूफान एक्सप्रेस व 22संघमित्रा एक्सप्रेस को पास कराया गया। ट्रेन के लेट होने से यात्रियों की भारी फाीहत हुई। पटना पहुंच कर यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक व डिप्टी एसएस से इसकी शिकायत की। दूसरी ओर विभिन्न दिशाओं से आनेवाली कई ट्रेनें शुक्रवार को घंटों लेट से पटना पहुंची। 2142 लोकमान्यतिलक पांच घंटे, 2506 नॉर्थईस्ट सात घंटे, 3112 लालकिला 15 घंटे, 2334 विभूति तीन घंटे व 2402 मगध तीन घंटे लेट से पटना पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें