फोटो गैलरी

Hindi Newsमेरे आलोचक कभी खुश नहीं हो सकते श्यामलन

मेरे आलोचक कभी खुश नहीं हो सकते : श्यामलन

फिल्मकार एम नाईट श्यामलन का मानना है कि वह अपने आलोचकों को कभी खुश नहीं कर सकते क्योंकि उनके कम उम्र में ही कामयाबी हासिल कर लेने की वजह से उनके लिए ऐसे उच्च मानक तय कर दिए गए हैं, जो पूरे किए ही...

मेरे आलोचक कभी खुश नहीं हो सकते : श्यामलन
एजेंसीSun, 01 Aug 2010 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्मकार एम नाईट श्यामलन का मानना है कि वह अपने आलोचकों को कभी खुश नहीं कर सकते क्योंकि उनके कम उम्र में ही कामयाबी हासिल कर लेने की वजह से उनके लिए ऐसे उच्च मानक तय कर दिए गए हैं, जो पूरे किए ही नहीं जा सकते।

‘द सिक्सथ सेंस’ के लेखन और निर्देशन के बाद चर्चा में आए श्यामलन के हाल के प्रदर्शन को ज्यादा अच्छी समीक्षाएं नहीं मिली। श्यामलन ने अपनी तुलना बॉस्केट बॉल के महान खिलाड़ी माइकल जोर्डन से करते हुए कहा, ‘देखिए, मैं माइकल जार्डन को पसंद करता हूं। वह मेरे प्रिय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हैं। जब मैं उन्हें मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में देखता हूं तो वहां मौजूद 25000 लोग उनके बॉल को छूते ही चीखने चिल्लाने लगते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘..और ऐसा इसलिए क्योंकि पूरा स्टेडियम उन्हें बेहतरीन प्रस्तुति करते देखना चाहता है।’ उन्होंने कहा कि वह माइकल जॉर्डन नहीं हैं, कुछ वैसा ही उनके साथ होता है। उनकी फिल्मों की समीक्षा के दौरान ज्यादा तवज्जो उन्हीं पर दी जाती है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें