फोटो गैलरी

Hindi Newsकलमाडी ने अवैध भुगतान के आरोपों को नकारा

कलमाडी ने अवैध भुगतान के आरोपों को नकारा

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने शनिवार को इन आरोपों का खंडन किया कि समिति ने ब्रिटेन की एक कंपनी को हर माह 25,000 पाउंड का अवैध भुगतान किया है। एक समाचार चैनल के खुलासे...

कलमाडी ने अवैध भुगतान के आरोपों को नकारा
एजेंसीSat, 31 Jul 2010 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने शनिवार को इन आरोपों का खंडन किया कि समिति ने ब्रिटेन की एक कंपनी को हर माह 25,000 पाउंड का अवैध भुगतान किया है।

एक समाचार चैनल के खुलासे के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कलमाडी ने शनिवार शाम इन आरोपों को निराधार बताया। कलमाडी भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं।

कलमाडी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने भुगतान के लिए आवश्यक सभी वित्तीय नियमों का पालन किया और उसके भुगतान पूरी तरह पारदर्शी हैं।

उन्होंने ब्रिटेन से इस मामले में जांच के लिए कोई पत्र मिलने से इंकार किया।

कलमाडी ने कहा कि देश को राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी मिलना अच्छी शुरुआत रही और इसका अंत भी बढि़यां होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें