फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रीयपार्टी की मान्यता छिनने का असर चुनाव पर नहीं : लालू

राष्ट्रीयपार्टी की मान्यता छिनने का असर चुनाव पर नहीं : लालू

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद)की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता समाप्त होने से बिहार के विधानसभा चुनाव में पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली से पटना...

राष्ट्रीयपार्टी की मान्यता छिनने का असर चुनाव पर नहीं : लालू
एजेंसीSat, 31 Jul 2010 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद)की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता समाप्त होने से बिहार के विधानसभा चुनाव में पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

दिल्ली से पटना लौटने के बाद लालू प्रसाद ने शुक्रवार रात कहा कि निर्वाचन आयोग ने तकनीकी कारणों से राजद की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता समाप्त की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता फिर मिल जाएगी। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर इसका प्रभाव पड़ने के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि राजद पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजद विधानसभा चुनाव लालटेन चुनाव चिह्न् पर ही लड़ेगा। 

निर्वाचन आयोग ने झारखंड में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन करने के कारण शुक्रवार को राजद की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता समाप्त कर दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें