फोटो गैलरी

Hindi News आईपीएल में खेल सकते हैं खिलाड़ी : पाक

आईपीएल में खेल सकते हैं खिलाड़ी : पाक

पाकिस्तान खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संरक्षण वाली आईपीएल के दूसरे सूत्र में अपने खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दे दी है। खेल मंत्री आफताब शाह जिलानी ने शुक्रवार को...

 आईपीएल में खेल सकते हैं खिलाड़ी : पाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संरक्षण वाली आईपीएल के दूसरे सूत्र में अपने खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दे दी है। खेल मंत्री आफताब शाह जिलानी ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रालय को आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने को लेकर कोई समस्या नहीं है। खेल मंत्री ने कहा कि हम समझते हैं कि आईपीएल एक निजी लीग है और पाकिस्तान के खिलाड़ी इसमें व्यक्ितगत तौर पर हिस्सा लेते हैं। जिलानी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संरक्षक और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस वर्ष आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर मंत्रालय से जवाब तलब किया था। गौरतलब है कि आईपीएल का दूसरा सत्र दस अप्रैल से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति को इस विषय पर अपना जवाब दे चुके हैं और अब वह खिलाड़ियों तथा बोर्ड पर निर्भर करता है कि वे क्या निर्णय लेते हैं। आईपीएल के पहले सत्र में पिछले वर्ष पाकिस्तान के कई शीर्ष खिलाड़ियों युनूस खान, शोएब मलिक, सोहैल तनवीर, शाहिद आफरीदी, मिस्बा उल हक, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ और कामरान अकमल ने हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि मुंबई हमलों को लेकर भारत ने इस वर्ष के शुरू में अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। इसके जवाब में पकिस्तान सरकार ने भी अपनी हॉकी टीम को भारत में हो रहे चार देशों के हॉकी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए भारत जाने की अनुमति नहीं दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें