फोटो गैलरी

Hindi News...तो क्या 2182 में हो जाएगा 'दुनिया का अंत'!

...तो क्या 2182 में हो जाएगा 'दुनिया का अंत'!

वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि सौरमंडल के भीतर मौजूद एक बड़ा पिंड (क्षुद्रग्रह) वर्ष 2182 में धरती से टकरा सकता है। इस पिंड का नाम 1999 आर क्यू 36 है। धरती से इसके टकराने की सबसे ज्यादा आशंका...

...तो क्या 2182 में हो जाएगा 'दुनिया का अंत'!
एजेंसीThu, 29 Jul 2010 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि सौरमंडल के भीतर मौजूद एक बड़ा पिंड (क्षुद्रग्रह) वर्ष 2182 में धरती से टकरा सकता है। इस पिंड का नाम 1999 आर क्यू 36 है। धरती से इसके टकराने की सबसे ज्यादा आशंका 24 सितंबर 2182 को है।

समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक वर्ष 1999 में खोजे गए इस पिंड का आकार 1,800 फुट है। यदि इस आकार का कोई पिंड धरती से टकराता है तो बड़े पैमाने पर तबाही हो सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ग्रह का रास्ता बदलने का प्रयास इसके धरती से टकराने के समय से कम से कम 100 साल पहले करना पड़ेगा।

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि वर्ष 2080 के बाद इस पिंड को अपने लक्ष्य से हटा पाना असंभव हो जाएगा। मेक्सिको में प्रसिद्ध चिक्सुलुब क्रेटर एक क्षुद्रग्रह के टकराने से ही बना था। इस तरह का पिंड टकराने से समुद्र में हजारों फीट ऊंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं।

माना जाता है कि इसी पिंड के टकराने से धरती पर डायनासोर का अंत हो गया था। दुनियाभर के वैज्ञानिक इस पिंड के धरती से टकराने का खतरा दूर करने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस पिंड को नष्ट करने का एक तरीका परमाणु हथियार का उपयोग माना जा रहा है वहीं दूसरा तरीका इस पिंड का रास्ता बदलने को बताया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें