फोटो गैलरी

Hindi News चक्रव्यूह में फंसा लालू-मुलायम का चौथा मोर्चा

चक्रव्यूह में फंसा लालू-मुलायम का चौथा मोर्चा

ांग्रेस से छिटके लालू-मुलायम-पासवान की तिकड़ी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को साथ लेकर चुनाव के बाद जो चौथे मोर्चे का सुहाना सपना देखा था वह अब धुंधलता हुआ नजर आ रहा है। यही कारण है कि कभी यूपीए का...

 चक्रव्यूह में फंसा लालू-मुलायम का चौथा मोर्चा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ांग्रेस से छिटके लालू-मुलायम-पासवान की तिकड़ी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को साथ लेकर चुनाव के बाद जो चौथे मोर्चे का सुहाना सपना देखा था वह अब धुंधलता हुआ नजर आ रहा है। यही कारण है कि कभी यूपीए का सबसे मजबूत स्तम्भ रहे लालू को अपना किला बचाने के लाले पड़ गये हैं। उसे बिहार में एक तरफ अपने पुराने दोस्त कांग्रेस का दंश झेलना पड़ा तो दूसरी ओर बिहार को अपराध मुक्त कर विकास की पटरी पर डालने का सेहरा बांधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने विरोधी लालू को किसी भी मोर्चे पर बख्शने के मूड में नहीं हैं। चौथे मोर्चे में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ कांग्रेस का तालमेल है लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस की रणनीति से जुड़े एक सूत्रधार का कहना है कि चुनाव बाद हम पवार को खोने की भरपाई दूसर राज्यों में भी तलाश रहे हैं। मसलन आन्ध्र प्रदेश जहां चिरांीवी की प्रजाराज्यम व टीआरएस दोनों के सम्पर्क में कांग्रेस के दूत हैं। लालू के करीबी सूत्रों के अनुसार नीतीश की सभी दलों में बढ़ती स्वीकार्यता के कारण वे काफी परशान हैं। यही कारण है कि वे इन दिनों अपनी खीज पत्रकारों पर उतारने से भी नहीं चूक रहे हैं। पोलिंग बूथ के अन्दर गुरुवार को लालू ने लाइव कैमरों के आगे एक मीडियाकर्मी को दौड़ा दिया। इधर मुलायम सिंह यादव भी अपना वोट डालते वक्त चुनाव पर्यवेक्षक से उलझ पड़े तो पर्यवेक्षक को भी उनके सामने मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए टीवी पर सबने देखा। इन दलों ने अपने कुछ प्रत्याशी भले ही अपने राज्यों से बाहर खड़े किए हों पर वह मात्र खानापूरी ही है। बिहार से प्राप्त खबरों के अनुसार वहां सेकुलर वोटों के कई हिस्सों में बंट जाने के कारण लालू व पासवान दोनों की राह काफी कठिन हो गई है। इधर उत्तर प्रदेश के क्षत्रप मुलायम सिंह यादव भी पोलिंग के कम वोट प्रतिशत से चिन्तित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें