फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक लुढ़का

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक लुढ़का

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 110.93 और निफ्टी 30.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक...

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक लुढ़का
एजेंसीMon, 26 Jul 2010 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 110.93 और निफ्टी 30.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'सेंसेक्स' 110.93 अंकों (0.61 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 18,020.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 18,194.09 के ऊपरी और 17,993.88 के निचले स्तर पर पहुंचा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' 30.50 अंकों (0.56 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 5,418.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 5,466.25 के ऊपरी और 5,409.20 के निचले स्तर पर पहुंचा।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 71.72 अंकों (0.96 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 7,361.52 पर बंद हुआ। स्मालकैप सूचकांक 76.06 अंकों (0.81 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 9,363.26 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार के दौरान तकनीकी, आईटी और तेज खपतवाली उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) की कंपनियों के शेयर मूल्य में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। तकनीकी कंपनियों के शेयर मूल्य में 0.61 प्रतिशत, आईटी कंपनियों के शेयर मूल्य में 0.59 प्रतिशत और एफएमसीजी कंपनियों के शेयर मूल्य में 0.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार के दौरान वाहन, रियल्टी और बैंकिंग क्षेत्र के शेयर मूल्य में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। वाहन कंपनियों के शेयर मूल्य में 3.25 प्रतिशत, रियल्टी के शेयर मूल्य में 2.13 प्रतिशत और बैंकिंग क्षेत्र के शेयर मूल्य में 0.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में जिन कंपनियों के शेयर मूल्य में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई उनमें भारती एयरटेल (2.12 प्रतिशत), टीसीएस (0.96 प्रतिशत), इंफोसिस (0.74 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (0.64 प्रतिशत) और आईटीसी (0.53 प्रतिशत) शामिल हैं।

सेंसेक्स में कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के शेयर मूल्य में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें मारुति सुजुकी (-12.13 प्रतिशत), हीरो होंडा (-7.46 प्रतिशत), जयप्रकाश एसोसिएट्स (-5.75 प्रतिशत), एसबीआई (-3.44 प्रतिशत) और डीएलएफ (-2.89 प्रतिशत) शामिल हैं।

बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा और 1824 कंपनियों के शेयर मूल्य में गिरावट दर्ज की गई, 1090 कंपनियों के शेयर मूल्य में वृद्धि हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें