फोटो गैलरी

Hindi News विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

ायपाल सिंह स्टेडियम में 17 दिसंबर से चल रहे राज्य ग्रामोद्योग बाजार सह प्रदर्शनी मेले का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में खादी के 1टॉल थे। समापन समारोह के...

 विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ायपाल सिंह स्टेडियम में 17 दिसंबर से चल रहे राज्य ग्रामोद्योग बाजार सह प्रदर्शनी मेले का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में खादी के 1टॉल थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग कमीशन के निदेशक ए मोहंती थे। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खादी नये दौर की चुनौतियों का सामना कर रही है। बावजूद खादी की प्रासंगिकता अपने महत्व के बदौलत घटी नहीं है। खादी ग्रामोद्योग मंडल की सचिव सुमन ने मेला को सफल बताया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण ए मोहंती ने किया।ड्ढr जो पुरस्कृत हुएड्ढr नृत्य प्रतियोगिता में पूजाश्री, रिया केशरी, कन्हैया राज को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला। क्लासिकल डांस में रिया और सिमरन ने बाजी मारी। चित्रकला में भावना, मनीषा और प्रिया साह को पुरस्कृत किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में मोहनी, प्रिया और निधि अग्रवाल ने बाजी मारी। फैशन शो में रिया केशरी, सिमरन और सन्नी को पुरस्कृत किया गया। गायन के लिए तनवीर, फराान, प्रदीप, क पिल कुमार व कलाम तथा बेस्ट एंकर का अवार्ड तबरा अनवर साहिल को मिला। निर्णायकों में अशोक श्रीवास्तव, प्रशांत, प्रफुल्ल, विनीता कुमारी, आशा कुमारी व गोपाल कुमार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें