फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत-अमेरिका परमाणु करार कार्यान्वयन आखिरी चरण में: अधिकारी

भारत-अमेरिका परमाणु करार कार्यान्वयन आखिरी चरण में: अधिकारी

एक अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 2008 में हुए परमाणु करार को अमल में लाने की दिशा में दोनों देशों ने लंबा रास्ता तय किया है और अब इसका कार्यान्वयन अंतिम चरण में...

भारत-अमेरिका परमाणु करार कार्यान्वयन आखिरी चरण में: अधिकारी
एजेंसीFri, 23 Jul 2010 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

एक अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 2008 में हुए परमाणु करार को अमल में लाने की दिशा में दोनों देशों ने लंबा रास्ता तय किया है और अब इसका कार्यान्वयन अंतिम चरण में है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण तथा मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो में उप सहायक सचिव अतुल केशप ने कहा कि इस करार को अमल में लाने की दिशा में काफी अच्छी प्रगति हुई है और यह अब अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि जब 2005 में इस करार के बारे में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के बीच शुरुआती सहमति बनी थी, तब दोनों देशों के कुछ लोगों ने कहा था कि इस करार को वास्तविक रूप देना असंभव है। लेकिन हमने असंभव लगने वाले इस काम को काफी कुछ मुमकिन कर दिया है। अब करार पर अमल अंतिम चरण में है। हमें उम्मीद है कि भारतीय संसद में इस दिशा में जल्द प्रगति होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें