फोटो गैलरी

Hindi Newsबिना चिकित्सक की मदद के अब रोबोट करेंगे सर्जरी

बिना चिकित्सक की मदद के अब रोबोट करेंगे सर्जरी

चिकित्सकों की देखरेख में सर्जरी करने वाले रोबोट मरीजों के लिए नये नहीं हैं लेकिन वैज्ञानिक अब अगली पीढी़ के इन यांत्रिक पेशेवरों के निर्माण में लगे हैं जो सारी प्रक्रिया से डॉक्टर की भूमिका को ही...

बिना चिकित्सक की मदद के अब रोबोट करेंगे सर्जरी
एजेंसीWed, 21 Jul 2010 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चिकित्सकों की देखरेख में सर्जरी करने वाले रोबोट मरीजों के लिए नये नहीं हैं लेकिन वैज्ञानिक अब अगली पीढी़ के इन यांत्रिक पेशेवरों के निर्माण में लगे हैं जो सारी प्रक्रिया से डॉक्टर की भूमिका को ही समाप्त कर देंगे।

जी हां ऐसे रोबोट का विकास किया जा रहा है जो बिना चिकित्सक की मदद के सर्जरी करने में सक्षम होंगे। इस संबंध में व्यवहार्यता परीक्षण ड्यूक विश्वविद्यालय के जैव इंजीनियरों ने किया किया। उन्होंने दिखाया कि बिना मानवीय मदद के एक रोबोट किस प्रकार जख्म को ढ़ूंढ निकालने में सक्षम है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यह रोबोट उपकरण को जख्म के स्थान पर काम करने के लिए निर्देशित करने और एक बार में कई नमूने लेने में सक्षम है।

इन वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रौद्योगिकी का कुछ और विकास किया गया तो स्वतंत्र रूप से काम करने वाले रोबोट जल्द ही कई सामान्य शल्य क्रियाएं करने में सक्षम होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें