फोटो गैलरी

Hindi News क्या सबूतों पर पाक से जवाब मिल चुका?

क्या सबूतों पर पाक से जवाब मिल चुका?

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम. क़े नारायणन की मानें तो पाकिस्तान ने उसे सौंपे गए सबूतों पर भारत को जवाब दिया है और इस कड़ी में दो प्रश्नावलियां भेजी हैं। नारायण के मुताबिक, पाकिस्तान मुंबई के आतंकवादी...

 क्या सबूतों पर पाक से जवाब मिल चुका?
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम. क़े नारायणन की मानें तो पाकिस्तान ने उसे सौंपे गए सबूतों पर भारत को जवाब दिया है और इस कड़ी में दो प्रश्नावलियां भेजी हैं। नारायण के मुताबिक, पाकिस्तान मुंबई के आतंकवादी हमलों पर उसी तरीके स तफ्तीश कर रहा है जसी किसी जांच एजेंसी से उम्मीद की जानी चाहिए। लेकिन इसके ठीक उलट विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी लगातार कह रहे है कि आधिकारिक रूप से कोई जवाब नहीं आया है। शनिवार और रविवार को मुखर्जी के बयानों में साफ कहा गया कि जो भी सूचनाएं मिल रही हैं, वे सिर्फ मीडिया के माध्यम से मिल रही हैं। पाकिस्तान न अभी तक भारत को आधिकारिक रूप स किसी जांच रिपोर्ट स अवगत नहीं कराया है। उन्होंने यहां तक कहा कि कम स कम इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त क माध्यम स तो भारत को सूचना दी जा सकती थी। विदेशमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बयानों में झलक रहे इस विरोधाभास के बीच यह सवाल तो खड़ा हो गया है कि आखिर पाकिस्तानी रवैये को लेकर सच क्या है। नारायणन न सीएनएन आईबीएन के ‘डविल्स एडवाकट’ कार्यक्रम में करण थापर स कहा कि सबूत मिलन के बाद पाकिस्तान सरकार न हमें जवाब दिया और इसके मुत्तलिक कुछ सवाल भी पूछ जिनके जवाब हमन मुहैया करा दिए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को अभी दूसरी दूसरी प्रश्नावली का जवाब सौंपा जाना बाकी है। कार्यक्रम में नारायणन से ब्रिटन स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त वाजिद शम्सुल हसन की उस टिप्पणी के बाबत सवाल किया गया जिसमें कहा गया था कि मुंबई के आतंकवादी हमलों की साजिश पाकिस्तानी जमीन पर नहीं रची गई। नारायणन न कहा, ‘मुझ नहीं पता कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त क्या कह रह हैं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि यह उस दुष्क्रिया का ही एक तरीका है जा उस दश में चल रही है। यह पूछन पर कि क्या वह सबूतों पर पाकिस्तान के जवाब स संतुष्ट हैं, नारायणन न कहा, मैं नहीं जानता कि संतुष्ट शब्द के क्या मायन हैं लकिन निश्चित तौर पर एसा प्रतीत हाता है कि व चीजों का गंभीरता के साथ ल रह हैं। रक्षा सलाहकार ने साथ ही यह भी कहा कि कहा नहीं जा सकता कि पाकिस्तान उस सच्चाई का स्वीकार करेगा जो उसके लिए आघात जसी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें