फोटो गैलरी

Hindi News भारतसिंगापुर के बीच 14. 87 अरब डालर का व्यापार

भारत-सिंगापुर के बीच 14. 87 अरब डालर का व्यापार

भारत और सिंगापुर के बीच 2010 की पहली छिमाही में 14. 87 अरब सिंगापुर डालर का व्यापार हुआ है जो कि गत वर्ष की उसी अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष यह आंकड़ा 10. 8 अरब सिंगापुर डालर...

 भारत-सिंगापुर के बीच 14. 87 अरब डालर का व्यापार
एजेंसीWed, 14 Jul 2010 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और सिंगापुर के बीच 2010 की पहली छिमाही में 14. 87 अरब सिंगापुर डालर का व्यापार हुआ है जो कि गत वर्ष की उसी अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष यह आंकड़ा 10. 8 अरब सिंगापुर डालर था।

देश की व्यापार एजेंसी, इंटरनेशल इंटरप्राइजेज सिंगापुर ने कहा कि सिंगापुर ने भारत से इस वर्ष जून में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दोगुना से अधिक आयात किया है। गत वर्ष जून में सिंगापुर ने भारत से 64.13 अरब सिंगापुर डालर का आयात किया था जो कि इस साल जून में बढ़कर 1. 34 अरब सिंगापुर डालर हो गया।

सिंगापुर से भारत को होने वाले निर्यात में भी वृद्धि हुई है। पिछले साल जून के अंत तक सिंगापुर ने भारत को 1. 09 अरब सिंगापुर डालर का निर्यात किया था जो कि इस साल बढ़कर 1. 75 अरब सिंगापुर डालर हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें