फोटो गैलरी

Hindi News चाांच समिति ने पकड़ी गड़बड़ी

चाांच समिति ने पकड़ी गड़बड़ी

आयुष डॉक्टरों की नियुक्ित में गड़बड़ियों की जांच कर रही कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। समिति सोमवार को अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य सचिव को सौंप देगी। सोमवार को ही रिपोर्ट मुख्य सचिव तथा वहां से राज्यपाल...

 चाांच समिति ने पकड़ी गड़बड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष डॉक्टरों की नियुक्ित में गड़बड़ियों की जांच कर रही कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। समिति सोमवार को अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य सचिव को सौंप देगी। सोमवार को ही रिपोर्ट मुख्य सचिव तथा वहां से राज्यपाल के पास भेजी जायेगी।ड्ढr सूत्रों के अनुसार कमेटी ने नियुक्ित में हुई गड़बड़ियों की ओर ध्यान दिलाया है। अधिसूचना निकालने से पूर्व प्रारूप पत्र पर स्वास्थ्य सचिव का अनुमोदन नहीं लिया जाना संदेह पैदा करता है। साथ ही जिस तरह सरकार गिरने के दौरान नियुक्ित की फाइल तेजी से निपटायी गयी, उसे भी कमेटी ने ध्यान में रखा है। कमेटी ने सभी तथ्यों को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है। अब इसपर अंतिम निर्णय राज्यपाल को लेना है। बताते चलें कि 21 जनवरी को 70 आयुष डॉक्टरों की अधिसूचना निकाली गयी थी। इसमें गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद राज्यपाल ने इस मामले की जांच कराने का आदेश मुख्य सचिव को दिया था। मुख्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने जांच के लिए कमेटी गठित की। इसमें विभागीय संयुक्त सचिव बीके मुंडा, निदेशक प्रमुख डॉ जितेंद्र सिंह, उप सचिव केएल देव तथा ओएसडी डॉ एसके चौधरी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें