फोटो गैलरी

Hindi Newsरथयात्रा के दौरान भगदड़, एक की मौत व तीन घायल

रथयात्रा के दौरान भगदड़, एक की मौत व तीन घायल

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। रथयात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु और पर्यटक एकत्रित हुए हैं। 12वीं सदी में बने जगन्नथ मंदिर से...

रथयात्रा के दौरान भगदड़, एक की मौत व तीन घायल
एजेंसीTue, 13 Jul 2010 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। रथयात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु और पर्यटक एकत्रित हुए हैं।

12वीं सदी में बने जगन्नथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा के भव्य तरीके से सजाए गए रथ निकलते हैं। जिसे श्रद्धालु खींचकर इससे दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित गणदेचा मंदिर तक ले जाते हैं। यह पर्व नौ दिन तक चलता है। इसके बाद उसी रास्ते से रथों को जगन्नाथ मंदिर वापस लाया जाता है।

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सरकार ने सुरक्षा इंतजाम के तौर पर 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। सैकड़ों पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी तैनात किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें