फोटो गैलरी

Hindi Newsहावर्ड का नामांकन नामंजूर होने का नस्लीय कारण नहीं

हावर्ड का नामांकन नामंजूर होने का नस्लीय कारण नहीं

आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड का विश्व क्रिकेट संस्था के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन नामंजूर करने का कोई नस्ली कारण नहीं था। पवार ने अपने सम्मान के लिए...

हावर्ड का नामांकन नामंजूर होने का नस्लीय कारण नहीं
एजेंसीThu, 08 Jul 2010 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड का विश्व क्रिकेट संस्था के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन नामंजूर करने का कोई नस्ली कारण नहीं था।

पवार ने अपने सम्मान के लिए यहां आयोजित समारोह में कहा कि इसमें श्वेत बनाम अश्वेत का कोई विवाद नहीं था। यह किसी भी तरह से नस्ली मामला नहीं था। उन्होंने कहा कि इसी संस्था ने इंग्लैंड के डेविड मोर्गन को चुना था जो चार साल तक आईसीसी में रहे। दो साल तक उपाध्यक्ष और दो साल अध्यक्ष के तौर पर इससे जुड़े रहे।

पवार ने कहा कि हालांकि उन्होंने हावर्ड की उम्मीदवारी का समर्थन किया था लेकिन आईसीसी के अन्य सदस्य पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे उनका विरोध नहीं हो लेकिन दुर्भाग्य से हम अपने अन्य सदस्यों को नहीं मना पाए।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें