फोटो गैलरी

Hindi Newsद्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की पहली सूची जारी

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की पहली सूची जारी

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में बुधवार को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। इसमें सामान्य वर्ग में बी कॉम आनर्स की मेरिट 77 प्रतिशत गई जबकि बीसी (बी) की मेरिट इसके बाद रही। राजकीय कॉलेज सेक्टर-9, गर्ल्स...

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की पहली सूची जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Jul 2010 11:47 AM
ऐप पर पढ़ें

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में बुधवार को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। इसमें सामान्य वर्ग में बी कॉम आनर्स की मेरिट 77 प्रतिशत गई जबकि बीसी (बी) की मेरिट इसके बाद रही। राजकीय कॉलेज सेक्टर-9, गर्ल्स पीजी कॉलेज में पहली कट ऑफ लिस्ट आने के बाद स्टूडेंट्स दाखिला लेने के लिए अपनी फीस जमा करने लगे हैं। दोनों कॉलेजों में पहली ही लिस्ट जारी कर दी गई है। द्रोणाचार्य कॉलेज शहर का सबसे पुराना और वहां कई ऐसे विषय हैं जिनकी पढ़ाई अन्य कॉलेजों में उपलब्ध नहीं है। इसलिए यहां एडमिशन के लिए अन्य कॉलेजों से अधिक मारामारी रहती है। द्रोणाचार्य कॉलेज के प्राचार्य सीआर मोर ने बताया कि सामान्य वर्ग सभी वर्ग में मेरिट 71 प्रतिशत से अधिक गई हैं। उन्होंने बताया कि बीसी बी स्टूडेंट्स की भी मेरिट काफी अधिक रही हैं। कॉलेज में लिस्ट चस्पा कर दी गई है।

द्रोणाचार्य कॉलेज जारी पहली कटऑफ
(सभी आंकड़े प्रतिशत में हैं)
विषय                        सामान्य बीसी-ए बीसी-बी  एससी
बीएससी कम्प्यूटर      76.4 71.6 74.83 65.8 
बीएसी नॉन मेडिकल 71.2 62 68.33 55.7 
बीबीए     74.6 67.2 73 65 
बीकॉम आनर्स     77 71.4 72.4 58.4
बी कॉम  71.4 63.6 68.6 63.2
बीसीए  73 63.4 69 61.6
बीए  62 62 62 62
एमए पॉलिटिक्स 66.6 55.5 61.23 56.2
एमए साइकोलॉजी 76.83 56.13 — —
एम हिन्दी  60 61.75 56 43.6

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें