फोटो गैलरी

Hindi Newsबीए, एमबीए छात्रों ने कैम्पस में बेचा नींबू-पानी

बीए, एमबीए छात्रों ने कैम्पस में बेचा नींबू-पानी

अनाथ, बेसहारा बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए बीते दिनों डीयू की सड़कों पर बीए, एमबीए के छात्र-छात्राएं नींबू-पानी बेचते नजर आए। प्रयत्न नामक एक अनोखे प्रयास के तहत पहले दिल्ली विश्वविद्यालय...

बीए, एमबीए छात्रों ने कैम्पस में बेचा नींबू-पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Jul 2010 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

अनाथ, बेसहारा बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए बीते दिनों डीयू की सड़कों पर बीए, एमबीए के छात्र-छात्राएं नींबू-पानी बेचते नजर आए। प्रयत्न नामक एक अनोखे प्रयास के तहत पहले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय और अब विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर छात्र-छात्राओं के समूह ने नींबू-पानी बेचा। इससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल यह समूह अनाथालयों में रह रहे बच्चों के लिए तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के लिए करने जा रहा है। डीयू के मौजूदा व पूर्व छात्र हरमिट इंडिया फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इस अभियान से जुड़े संजॉय शॉ ने बताया कि हमारे ग्रुप में शामिल छात्रों में ज्यादातर बीए, एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नींबू-पानी बेच कर होने वाली आमदनी को हम आर्य कन्या सदन (फरीदाबाद), प्रयास (तुगलकाबाद) और सेवा भारती (पीरागढ़ी) सरीखे संगठनों के साथ मिल कर बच्चों के लिए स्किल्स डेवलपमेंट व जन-जागरूकता प्रोग्रामों पर खर्च करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें