फोटो गैलरी

Hindi Newsजर्मनी, स्पेन की जंग में मुकाबला विला, क्लोसे के बीच

जर्मनी, स्पेन की जंग में मुकाबला विला, क्लोसे के बीच

यूरोपीय चैम्पियन स्पेन और तीन बार के विजेता जर्मनी के बीच कल विश्वकप सेमीफाइनल की जंग होगी तो सभी की नजरें दुनिया के दो सबसे खतरनाक स्ट्राइकर डेविड विला और मिरोस्लाव क्लोसे पर रहेगी। इनका फार्म ही...

जर्मनी, स्पेन की जंग में मुकाबला विला, क्लोसे के बीच
एजेंसीTue, 06 Jul 2010 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

यूरोपीय चैम्पियन स्पेन और तीन बार के विजेता जर्मनी के बीच कल विश्वकप सेमीफाइनल की जंग होगी तो सभी की नजरें दुनिया के दो सबसे खतरनाक स्ट्राइकर डेविड विला और मिरोस्लाव क्लोसे पर रहेगी। इनका फार्म ही टीम के लिए जीत की कुंजी साबित होगा।
    
पांच मैचों में पांच गोल कर चुके विला गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं पिछले विश्वकप के गोल्डन बूट क्लोसे उनसे एक गोल ही पीछे हैं। उन्हें ब्राजील के रोनाल्डो के सर्वाधिक 15 विश्वकप गोल के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सिर्फ एक गोल की जरूरत है।
     
जर्मन कोच जोशिम ल्यू ने कहा कि इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती लेकिन दोनों बेहतरीन फिनिशर हैं।
विला के जोड़ीदार फर्नांडो टोरेस को खराब फार्म के कारण बाहर रखा जा सकता है जबकि जर्मनी के थॉमस मूलर दो पीले कार्ड देखने के कारण बाहर हैं। मूलर ने अर्जेंटीना के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 4-0 से मिली जीत में पहला गोल किया था। इसके मायने हैं कि यह मुकाबला विला बनाम क्लोसे ही होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें