फोटो गैलरी

Hindi News लवली-रंचाीता एक मंच पर

लवली-रंचाीता एक मंच पर

गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में पहली बार बाढ़पीड़ितों की विशाल जनपंचायत में सांसद रांीता रांन, पूर्व सांसद लवली आनंद एवं पूर्व मंत्री अखलाक अहमद एक मंच पर दिखे। इस मौके पर जनपंचायत में रांीता रांन...

 लवली-रंचाीता एक मंच पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में पहली बार बाढ़पीड़ितों की विशाल जनपंचायत में सांसद रांीता रांन, पूर्व सांसद लवली आनंद एवं पूर्व मंत्री अखलाक अहमद एक मंच पर दिखे। इस मौके पर जनपंचायत में रांीता रांन ने कहा कि कुसहा बांध टूटना प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि सिंचाई विभाग को मलाई विभाग बनाने की एक कोशिश थी।ड्ढr ड्ढr पुलिया को तोड़ाड्ढr औरंगाबाद (ए.सं.)। देव थाने के बेढ़नी गांव के समीप रविवार की रात नक्सलियों ने एक बार फिर एक पुलिया को निशाना बनाया। इस पुलिया को ध्वस्त करने के लिए नक्सलियों ने केन बम से विस्फोट करा दिया।ड्ढr हत्या में सात को उम्रकैदड्ढr मधेपुरा (विधि.सं.)। त्वरित न्यायालय तृतीय के अपर सत्र न्यायाधीश ने हत्या के एक मामले में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नरश यादव सहित सात अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।ड्ढr ड्ढr कार्यालय में हंगामाड्ढr जहानाबाद (हि.सं.)। सेल टैक्स कार्यालय सोमवार को बंद रहने पर व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। सोमवार को वैट रिटर्न जमा करने का अंतिम दिन था। इस कारण व्यापारी कार्यालय बंद रहने से परशान थे।ड्ढr डीएसपी से धोखाधड़ीड्ढr छपरा (छ.सं.)। डीएसपी द्वितीय आर.के. कर्ण के साथ जीवन बीमा निगम की छपरा शाखा एक के मैनेजर, विकास अधिकारी और एजेंट ने 60 हाार रुपए के चेक से मात्र 48 हाार 408 रुपए जमा करने और शैक्षणिक प्रमाण पत्र में जाली कागजात बनाने की धोखाधड़ी की है।ड्ढr ड्ढr अधिवक्ता पुत्र की हत्याड्ढr मुरलीगंज (मधेपुरा) (ए.सं.)। मुरलीगंज के वार्ड नंबर 8 रहिका टोले में अधिवक्ता रघुनंदन प्रसाद यादव के पुत्र कुलानंद यादव उर्फ हुलो की हत्या रविवार की रात अज्ञात हत्यारों ने गला दबाकर कर दी। मृतक के पिता रघुनंदन प्रसाद के बयान पर मुरलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।ड्ढr अगलगी में कई घर राखड्ढr पकरीबरावां (नवादा) (नि.सं.)। पकरीबरावां प्रखंड के कबला गांव के महादलित टोले में रविवार की रात दस बजे के आसपास हुई भीषण अगलगी में आठ घर जलकर राख हो गये।ड्ढr महिला मुखिया की पिटाईड्ढr अरियरि (ए.सं.)। रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने महिला मुखिया के साथ छेडख़ानी का प्रयास किया। जब छेडख़ानी का विरोध मुखिया ने किया तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गयी।ड्ढr बेलगाम हैं अफसर: मंत्रीड्ढr किशनगंज (हि.प्र.)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन ने कहा कि नीतीश के शासन में अफसर बेलगाम हो चुके हैं। अफसरशाही के कारण आम लोग शोषित हो रहे हैं तथा क्षेत्र के विकास कार्यो में अफसरशाही ही सबसे बड़ा बाधक बन गयी है जो राज्य सरकार की विफलता का सबसे बड़ा द्योतक है।ड्ढr लाखों की सम्पत्ति लूटीड्ढr फारबिसगंज (नि.सं.)। फारबिसगंज के ईदगाह सिरसिया में रविवार की रात दो दर्जन सशस्त्र डकैतों ने दो अलग-अलग घरों में डाका डाल तीन लाख की सम्पत्ति लूट ली। अपराधियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का प्रयास भी किया। विरोध करने पर दोनों परिवारों के दर्जनभरड्ढr सदस्यों की बेरहमी से पिटाई की गयी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें