फोटो गैलरी

Hindi News अफगानिस्तान : धमाके में भारतीय इंजीनियर घायल

अफगानिस्तान : धमाके में भारतीय इंजीनियर घायल

अफगानिस्तान के खोस्त में एक बम धमाके में सड़क निर्माण से जुड़े एक भारतीय इंजीनियर समेत तीन अफगान पुलिसकर्मी घायल हो गए। क्षेत्र के पुलिस प्रमुख मोहम्मद जमाल ने बताया कि खोस्त शहर से बाहर निकलते ही...

 अफगानिस्तान : धमाके में भारतीय इंजीनियर घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के खोस्त में एक बम धमाके में सड़क निर्माण से जुड़े एक भारतीय इंजीनियर समेत तीन अफगान पुलिसकर्मी घायल हो गए। क्षेत्र के पुलिस प्रमुख मोहम्मद जमाल ने बताया कि खोस्त शहर से बाहर निकलते ही इनके वाहन को बन से उड़ा दिया गया। जमाल ने बताया कि ये लोग कार्य स्थल पर जा रहे थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका लैंडमाइन से किया गया या फिर रिमोट कंट्रोल से। धमाके में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार अफगास्तिान के पुनर्निर्माण में अमूल्य योगदान दे रहा है। भारत की तरफ से यहां कई प्रकार के विकास कार्य किए जा रहे हैं। घायल इंजीनियर खोस्त से नजदीकी शहर गोदरेज तक बनाई जाने वाली सड़क के लिए काम कर रहा था। पिछले महीने ही भारत द्वारा बनाए गए ईरान सीमा से लगती हुए 217 किमी सड़क का अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने उद्घाटन किया था। इस सड़क से पूरी तरह से जमीन से घिरे अफगानिस्तान की ईरान के बंदरगाहों तक पहुंच बनेगी। तालिबानी लड़ाके हमेशा इन विकास कार्यो को बाधित करने का प्रयास करते रहते हैं। इस सड़क के उद्घाटन समारोह में भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा था कि इस सड़क को बनाने में छह भारतीय और 100 अफगानी ने अपनी जान गंवाई।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें