फोटो गैलरी

Hindi Newsरिलायंस इंडस्ट्रीज को गुजरात ब्लॉक में मिला सातवां तेल कुआं

रिलायंस इंडस्ट्रीज को गुजरात ब्लॉक में मिला सातवां तेल कुआं

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि उसे गुजरात के खंभात की खाड़ी में एक और तेल का कुआं मिला है। यह कंपनी की गुजरात ब्लॉक में सातवीं खोज है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कुआं सीबी10ए-...

रिलायंस इंडस्ट्रीज को गुजरात ब्लॉक में मिला सातवां तेल कुआं
एजेंसीMon, 28 Jun 2010 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि उसे गुजरात के खंभात की खाड़ी में एक और तेल का कुआं मिला है। यह कंपनी की गुजरात ब्लॉक में सातवीं खोज है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कुआं सीबी10ए- एन1, जिसे धीरुभाई-50 नाम दिया गया है, धरातल से 1403 मीटर नीचे है।

बयान में कहा गया है, कुएं से तेल प्रवाह की दर 410 बैरल प्रतिदिन है। कंपनी ने इस ब्लॉक में अबतक 17 कुओं की खुदाई की है जिसमें से मात्र छह में तेल मिला है। यह सातवीं खोज है। हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी भी कुएं के तेल भंडार का अनुमान नहीं लगाया है।

कंपनी ने कहा है कि उसने इस खोज के बारे में सरकार और हाइड्रोकार्बन निदेशालय को जानकारी दे दी है। अतिरिक्त आंकडों के जरिये इसके व्यावसायिक लाभ की गणना की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें