फोटो गैलरी

Hindi Newsआंधी ने मचाई हरिद्वार में तबाही

आंधी ने मचाई हरिद्वार में तबाही

हरिद्वार में मंगलवार को देर शाम आई तेज आंधी के कारण उखड़े पेड़ों के नीचे दब कर दो महिलाओं की मौत हो गई। आंधी में अलग-अलग स्थानों पर कई लोग घायल भी हो गए। तेज गर्मी के बाद मंगलवार की शाम करीब सात बजे...

आंधी ने मचाई हरिद्वार में तबाही
एजेंसीWed, 23 Jun 2010 03:29 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में मंगलवार को देर शाम आई तेज आंधी के कारण उखड़े पेड़ों के नीचे दब कर दो महिलाओं की मौत हो गई। आंधी में अलग-अलग स्थानों पर कई लोग घायल भी हो गए।

तेज गर्मी के बाद मंगलवार की शाम करीब सात बजे आए आंधी तूफान के कारण जगह जगह पेड़, होर्डिंग और व्यापारिक संस्थानों के साइनबोर्ड गिर गए जिससे मुख्य सड़क मार्ग, रेलवे लाइन और कई मकान प्रभावित हुए।
लालजीवाला इलाके में पेड़ गिरने से उसके नीचे दब कर दो महिलाओं की मौत हो गई। कई बोर्ड तेज हवा में उड़ गए जिससे कुछ लोग घायल हो गए।

पिछले 18 घंटे से पूरे शहर की बिजली गुल होने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। कनखल क्षेत्र में एक मकान पर लगा इंटरनेट टावर गिर गया जिससे कुछ मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें