फोटो गैलरी

Hindi News व्यवसायियों ने थाना घेरा

व्यवसायियों ने थाना घेरा

लगातार चोरी की घटनाओं से आजिज आ चुके व्यवसाई गुरूवार को भड़क गये। विरोध में न सिर्फ सड़क पर उतर कर हंगामा किया बल्कि थाने का घेराव करते हुए थानाध्यक्ष को काफी देर तक बंधक बनाये रखा। क्रुद्ध...

 व्यवसायियों ने थाना घेरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार चोरी की घटनाओं से आजिज आ चुके व्यवसाई गुरूवार को भड़क गये। विरोध में न सिर्फ सड़क पर उतर कर हंगामा किया बल्कि थाने का घेराव करते हुए थानाध्यक्ष को काफी देर तक बंधक बनाये रखा। क्रुद्ध व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारबाजी भी की। जिला मुख्यालय से कार्यपालक दंडाधिकारी जिउत सिंह और नगर डीएसपी राजेश त्रिपाठी ने किसी तरह व्यवसायियों को समझा बुझा कर शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात धोबहां बाजार के अयोध्या मार्केट में स्थित चार दुकानों से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली।ड्ढr ड्ढr इसकी जानकारी जब गुरूवार की सुबह में लोगों को मिली तो सभी पुलिस की लुंज-पुंज सुरक्षा व्यवस्था को ले सड़क पर उतर गये। 8 बजे सुबह से सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नार लगाने शुरू कर दिये। क्रुद्ध लोगों ने धोबहां ओपी का भी घेराव किया। थानाध्यक्ष एसडी सिंह को ओपी से बाहर नहीं निकलने दिया। इसकी जानकारी मिलते ही कार्यपालक दंडाधिकारी और नगर डीएसपी वज्रवाहन के साथ वहां पहुंचे जिन्होंने लोगों के गुस्से को शांत किया। चोरों ने जिन दुकानों को निशाना बनाया है उसमें पन्नालाल, सोनेलाल प्रसाद (बसंतपुर) की आभूषण की दुकान तथा ध्रुव शर्मा (कड़ारी) की फर्नीचर की दुकान और उदय यादव (बखरिया) की प्रिंटिंग प्रेस की दुकान शामिल हैं। ड्ढr कतरीसराय थाने का स्टाफ बदला, थानाध्यक्ष निलंबितड्ढr कतरीसराय (बि.का.)। डीआईजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने गुरूवार को कतरीसराय पहुंचकर थाने जलाने के मामले की गहन छानबीन की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री गंगवार ने कतरीसराय के थानाध्यक्ष एमके दास को निलंबित करते हुए अन्य सभी अधिकारियों व कर्मियों का तबादला कर दिया है। साथ ही अजरुन प्रसाद को नया थानेदार नियुक्त किया है। श्री गंगवार ने बताया कि कतरीसराय थाने में पदस्थापित सभी अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका की जांच का आदेश एसपी विनीत विनायक को दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवादा व शेखपुरा जिलों के विभिन्न गांवों के शरारती छात्रों द्वारा घटना को तूल दिया गया था। तीन दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें