फोटो गैलरी

Hindi Newsफेडरर का ख़राब फॉर्म प्रतिद्वंद्वियों के लिए प्रेरणा बना

फेडरर का ख़राब फॉर्म प्रतिद्वंद्वियों के लिए प्रेरणा बना

टेनिस स्टार रोजर फेडरर विंबलडन ओपन जीतकर रिकॉर्ड सातवीं बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा करना चाहेंगे लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी की हालिया फॉर्म को देखकर यह कहना बहुत आसान नहीं लगता।     ...

फेडरर का ख़राब फॉर्म प्रतिद्वंद्वियों के लिए प्रेरणा बना
एजेंसीThu, 17 Jun 2010 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

टेनिस स्टार रोजर फेडरर विंबलडन ओपन जीतकर रिकॉर्ड सातवीं बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा करना चाहेंगे लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी की हालिया फॉर्म को देखकर यह कहना बहुत आसान नहीं लगता।
    
सोमवार से शुरू हो रहे विंबलडन ओपन में फेडरर गत विजेता हैं और इसलिए उन्हें शीर्ष वरीयता मिली है। फेडरर के लिए यह साल कुछ निराशाजनक ही रहा है। उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में एंडी मूरे को हराकर रिकॉर्ड 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता था। लेकिन इसके बाद उन्होंने सात टूर्नामेंट खेले जिसमें से उन्हें किसी में जीत हासिल नहीं हुई।
    
ख़ासतौर पर जिस तरह वह फ्रेंच ओपन से बाहर हुए वह फेडरर को झकझोंक देने वाला था क्योंकि स्विटज़रलैंड के इस खिलाड़ी की पिछले एक दशक से विपक्षियों के दिलोदिमाग़ पर दहशत रही है।
    
हालांकि गत विजेता होने की वजह से शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले फेडरर विंबलडन ओपन में नए सिरे से शुरूआत करने की कोशिश करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें