फोटो गैलरी

Hindi Newsविंबलडन ओपन के मुख्य ड्रा में नहीं पहुंच पाए सोमदेव

विंबलडन ओपन के मुख्य ड्रा में नहीं पहुंच पाए सोमदेव

भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन फ्रेंच ओपन की सफलता को यहां नहीं दोहरा पाए और विंबलडन एकल क्वालीफायर मुकाबले में कम रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी रीलर डीहार्ट से हारकर बाहर हो...

विंबलडन ओपन के मुख्य ड्रा में नहीं पहुंच पाए सोमदेव
एजेंसीWed, 16 Jun 2010 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन फ्रेंच ओपन की सफलता को यहां नहीं दोहरा पाए और विंबलडन एकल क्वालीफायर मुकाबले में कम रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी रीलर डीहार्ट से हारकर बाहर हो गए।
    
सोमदेव हाल ही में फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा में 13 साल बाद पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 228वीं रैंकिग पर मौजूद डीहार्ट के हाथों 2-6, 7-6, 3-6 से मात खाई।
    
अब भारतीय उम्मीदें अन्य टेनिस खिलाड़ी प्रकाश अमृतराज पर टिकी हैं जिनका दूसरे दौर में मैरिंको मातोसेविक से मुकाबला होगा। हालांकि सोमदेव युगल क्वालीफाई में अपने फिलीपीन साथी ट्रीट कोंराड हुए के साथ मिलकर सातवीं वरीयता प्राप्त प्रकाश और वेस एलेग्रो की जोड़ी के सामने चुनौती पेश करेंगे।
    
वहीं दूसरी ओर हर्ष मांकड और लीज़ा बोजोजक की जोड़ी ने आठवीं वरीयता प्राप्त थीअगो अल्वेस और जोआओ सौज़ा की जोड़ी को पहले दौर में 6-3, 7-6 से मात दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें