फोटो गैलरी

Hindi Newsपंजाब में अवैध लॉटरी गिरोह का भंडाफोड़

पंजाब में अवैध लॉटरी गिरोह का भंडाफोड़

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को लुधियाना में लॉटरी का अवैध कारोबार चलाने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा है। पुलिस ने इस सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से 1.16 करोड़ रुपये बरामद...

पंजाब में अवैध लॉटरी गिरोह का भंडाफोड़
एजेंसीTue, 15 Jun 2010 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को लुधियाना में लॉटरी का अवैध कारोबार चलाने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा है। पुलिस ने इस सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से 1.16 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से लगभग 1.16 करोड़ रुपये, 34 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप बरामद किया गया। लुधियाना के पुलिस उपायुक्त प्रमोद बान ने बताया, ''खुफिया सूचना के आधार पर विशेष जांच दल ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सोमवार को दबिश देकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया।''

बान ने बताया कि गिरफ्तार लोग उस गिरोह का एक हिस्सा हैं जिसमें करीब 350 लोग शामिल हैं। यह गिरोह उत्तरी राज्यों में फैला हुआ है।

उन्होंने बताया, ''वे लॉटरी के अवैध कारोबार में शामिल थे और सरकार को किसी तरह का कर नहीं अदा कर रहे थे। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि आरोपी इस व्यापार में विदेशों से पैसा प्राप्त करते थे या नहीं।''

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश मे सक्रिय है। यह गिरोह इस समय 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार चला रहा है और इसमें 300 कमर्चारी शामिल हैं। 600 लोग परोक्ष रूप से भी इस कारोबार से जुड़े हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें