फोटो गैलरी

Hindi News राजनाथ से भिड़ पड़े नरेंद्र मोदी

राजनाथ से भिड़ पड़े नरेंद्र मोदी

राजनाथ सिंह ने दस पेज के अपने भाषण में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की सत्ता में वापसी के लिये तारीफ की। दस पेज के भाषण में गुजरात के मुख्यमंत्री...

 राजनाथ से भिड़ पड़े नरेंद्र मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजनाथ सिंह ने दस पेज के अपने भाषण में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की सत्ता में वापसी के लिये तारीफ की। दस पेज के भाषण में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम उन्होंने एक बार भी नहीं लिया। अलबत्ता देश के लिए देशी आर्थिक मॉडल की वकालत करते हुये गुजरात के सूरत के हीरा उद्योग से जुड़े लाखों कारीगरों की भुखमरी और आत्महत्या के सवाल को उठाते हुये राजनाथ ने परोक्ष रूप से मोदी के आर्थिक विकास के मॉडल पर भी हमला बोला। इससे नाराज होकर मोदी ने राजनाथ को भरी बैठक में टोकते हुये कहा कि अध्यक्षजी राजस्थान और दिल्ली में हार का रोना रोने के बजाय भाजपा शासित जो राज्य हैं उनके विकास कार्यो की हमें चर्चा करनी चाहिये। राजनाथ ने मोदी के विकास मॉडल को कठघर में खड़ा करते हुये कहा कि अर्थव्यवस्था के साम्यवादी और पूंजीवादी दोनों ही मॉडल असफल हो चुके हैँ। ऐसे में गांधी व दीनदयाल उपाध्याय के आर्थिक चिंतन पर नया मॉडल गढ़ने की जरूरत है। राजनाथ के इस हमले से मोदी को चुनाव प्रबंधन की कमान देने के सवाल पर उनकी आडवाणी से छिड़ी जंग सार्वजनिक हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें