फोटो गैलरी

Hindi News खुशबू का हो जाएगा दाखिला

खुशबू का हो जाएगा दाखिला

पटना हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद अब खूशबू का दाखिला एमबीबीएस के अगले सत्र में हो जाएगा। अदालत ने शुक्रवार को सीबीएसई सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि सत्र 2000 में खूशबू एडमिशन कर...

 खुशबू का हो जाएगा दाखिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद अब खूशबू का दाखिला एमबीबीएस के अगले सत्र में हो जाएगा। अदालत ने शुक्रवार को सीबीएसई सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि सत्र 2000 में खूशबू एडमिशन कर लिया जाय। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद तथा न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा की खंडपीठ ने खूशबू श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता उमाकान्त प्रसाद द्वारा दायर अपील (एलपीए) को निष्पादित करते हुए शुक्रवार को यह महत्वपूर्ण आदेश सुनाया।ड्ढr ड्ढr अदालत ने कहा कि वर्ष 2007 में आयोजित आखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा में सही जवाब देने के बावजूद उसे 2 अंक कम दिए गए जिसके कारण उसका दाखिला एमबीबीएस में नहीं हो पाय। हालांकि उसने तुरंत रिट याचिका दायर कर कहा कि उसने सही जवाब दिया है फिर भी अंक कम दिए गए। अदालत के निर्देश पर उसने 25 हजार रुपया जमा कराया उसके बाद सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिका पेश किया। न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह की एकलपीठ ने खूशबू के दावे को सही पाया और कहा कि वह 2 अंक की हकदार थी। लेकिन एकलपीठ ने कहा कि सत्र काफी आगे बढ़ चुका है इसलिए कोई राहत नहीं दी जा सकती।ड्ढr ड्ढr सॉफ्टवेयर डाटाबेस अब आसान नहीं होगी हैकिंगड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। सॉफ्टवेयर डाटाबेस की ऑन लाइन चोरी (हैकिंग) अब आसान नहीं होगी। सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर लगाम लगाने के लिए बिहार में भी इन्फॉरमेशन सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनाने का ट्रनिंग सेन्टर खुल गया है। हर छह महीने पर 20 से 25 छात्र ट्रनिंग प्राप्त कर साइबर अपराध को रोकने में अहम भूमिका निभायेंगे।ड्ढr ड्ढr राष्ट्रपति सचिवालय, सीबीआई कार्यालय, आईसीआईसीआई बैंक समेत देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में साइबर अपराध रोकने में सफल होने वाली कंपनी ने बिहार में पहला ट्रनिंग सेन्टर खोला है। देश की अग्रणी इन्फॉरमेशन सिक्योरिटी संस्थान अप्पीन के पटना स्थित सेन्टर हेड सुमीत अग्रवाल ने बताया कि अप्पीन ग्रुप ऑफ कंपनिज के सीईओ सेबेस्टियन ने शुक्रवार को सेन्टर का औपचारिक उद्घाटन किया। अप्पीन ग्रुप ऑफ कंपनिज के इंडिया प्रसिडेंट एवं आईआईटीयन रजत खर द्वारा तैयार किये गये पाठ्यक्रम के आधार पर यहां स्नातक पास इच्छुक छात्रों को साइबर अपराध रोकने की ट्रनिंग दी जाएगी। इससे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर हैक नहीं किये जा सकेंगे। इस संस्थान से ट्रनिंग प्राप्त छात्र ऑन लाइन टेस्ट देकर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें