फोटो गैलरी

Hindi Newsगरीबी पर लगन व लालसा पड़ी भारी

गरीबी पर लगन व लालसा पड़ी भारी

लगन और कुछ कर गुजरने की लालसा हो तो गरीबी आडे नहीं आ सकती। इस कथन को सच कर दिखाया है यहां झुग्गी झोपडियों में रहने वाली पांच लड़कियों ने। इन लड़कियों ने अपने मजबूत आत्मबल की बदौलत न सिर्फ एक मिसाल...

गरीबी पर लगन व लालसा पड़ी भारी
एजेंसीThu, 10 Jun 2010 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लगन और कुछ कर गुजरने की लालसा हो तो गरीबी आडे नहीं आ सकती। इस कथन को सच कर दिखाया है यहां झुग्गी झोपडियों में रहने वाली पांच लड़कियों ने।

इन लड़कियों ने अपने मजबूत आत्मबल की बदौलत न सिर्फ एक मिसाल कायम की है बल्कि लड़कियों के आगे बढ़ने में बाधाएं पैदा करने वाली परम्पराएं और विकास में गरीबी बाधक है जैसी दकियानूसी मिथकों को तोड़ा है।

यह लडकियां कुन्ती, लक्ष्मी, सोनी, सुनीता और खुशबू ग्लोबल कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए लंदन जा रही हैं। यह अपने क्षेत्र में अब रोल माडल बन गई हैं। गरीबी रेखा के बहुत नीचे जीवन यापन कर रही इन किशोरिया ने हाईस्कूल और इण्टर परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल कर भी एक मिसाल कायम की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें