फोटो गैलरी

Hindi News13 टन से ज्यादा नेपाली सुपारी बरामद, दो गिरफ्तार

13 टन से ज्यादा नेपाली सुपारी बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गुलहरिया इलाके में नेपाल से लाई जा रही तेरह टन दो सौ किलो नेपाली सुपारी बरामद कर ट्रक मालिक एवं चालक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त सुपारी को बुधवार को सीमा शुल्क विभाग को...

13 टन से ज्यादा नेपाली सुपारी बरामद, दो गिरफ्तार
एजेंसीWed, 09 Jun 2010 02:17 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गुलहरिया इलाके में नेपाल से लाई जा रही तेरह टन दो सौ किलो नेपाली सुपारी बरामद कर ट्रक मालिक एवं चालक को गिरफ्तार किया गया है।

जब्त सुपारी को बुधवार को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गुलहरिया इलाके में मिली सूचना के बाद कल देर रात भटहट के आस पास वाहनों की जांच शुरू की गई। एक ट्रक की जांच में 13 टन से ज्यादा नेपाली सुपारी बरामद की गई जो तस्करी के लिए लाई गई थी। सुपारी को 22 बोरियों में रखा गया था।

ट्रक मालिक और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद सुपारी की कीमत लाखों रूपयों में बताई जा रही है। सुपारी को कानपुर ले जाया जा रहा था। कानपुर में पान मसाला निर्माण की पचास से ज्यादा कंपनियां हैं और सुपारी की खपत उन्हीं कारखानों में होनी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें