फोटो गैलरी

Hindi News मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार गंभीर, युवी

मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार गंभीर, युवी

श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने की दिशा में बढ़ रही ‘टीम इंडिया’ के तीन धुरंधर बल्लेबाज ओपनर गौतम गंभीर, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और युवराज सिंह इस सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के प्रबल दावेदार बन...

 मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार गंभीर, युवी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने की दिशा में बढ़ रही ‘टीम इंडिया’ के तीन धुरंधर बल्लेबाज ओपनर गौतम गंभीर, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और युवराज सिंह इस सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के प्रबल दावेदार बन गए हैं। भारत सीरीज में 4-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ इस पर कब्जा कर चुका है और अब उसकी नजरें इसे 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर हैं। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारत का मेजबान टीम के मुकाबले हर लिहाज से शानदार प्रदर्शन रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शीर्ष तीन तीन स्थानों पर भारतीय खिलाड़ी काबिज हैं। बल्लेबाजी में ओपनर गंभीर चोटी पर, धोनी दूसरे स्थान पर और युवराज तीसरे स्थन पर हैं। गेंदबाजी में लेफ्ट ऑफ स्पिनर प्रज्ञान ओझा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और ऑलराउंडर प्रवीण कुमार क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। गंभीर इस सीरीज के चार मैचों में 62.25 के औसत से 24रन बनाकर सबसे आगे हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। चौथे वनडे में वह 150 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे। यह टूर्नामेंट में अब तक का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर है। कप्तान धोनी इतने ही मैचों में 106.50 के औसत से 213 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ने पिछले मैच में रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का प्रबल दावेदार बनाती है। युवराज चार मैचों में 52.75 के औसत से 211 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। युवराज ने तीसरे वनडे में 117 रन की तूफानी शतकीय पारी खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीता था। वह गेंदबाजी में दो विकेट भी हासिल कर चुके हैं। विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग भी इस होड़ में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने तीन मैचों में 54.33 के औसत से 163 रन बनाए हैं। इसमें तीसरे वनडे में खेली 116 रन की बेहतरीन पारी शामिल है। पांचवें वनडे में एक और शानदार पारी उन्हें इस पुरस्कार का दावेदार बना सकती है। वह गेंदबाजी में तीन विकेट भी ले चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें