फोटो गैलरी

Hindi Newsचैम्पियंस ट्राफी में वाइल्ड कार्ड की योजना बना रहा एफआईएच

चैम्पियंस ट्राफी में वाइल्ड कार्ड की योजना बना रहा एफआईएच

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ अगले साल से चैम्पियंस ट्रॉफी में दो वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने की योजना पर विचार कर रहा है जिससे इस अहम प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो...

चैम्पियंस ट्राफी में वाइल्ड कार्ड की योजना बना रहा एफआईएच
एजेंसीWed, 02 Jun 2010 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ अगले साल से चैम्पियंस ट्रॉफी में दो वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने की योजना पर विचार कर रहा है जिससे इस अहम प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो जाएगी।
    
एफआईएच की प्रतियोगिता कमेटी की सिंगापुर में हुई बैठक में शामिल होकर लौटे पाकिस्तान हॉकी संघ के सचिव आसिफ बाजवा ने कहा कि 2011 या 2012 की चैम्पियंस ट्रॉफी से दो टीमों को वाइल्ड कार्ड के ज़रिए प्रवेश दिए जाने का प्रस्ताव आया था।
    
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान टीमों के इस वाइल्ड कार्ड प्रवेश के लिए बहुत पहले से मांग करते आ रहे हैं। बाजवा ने कहा कि कमेटी ने चार महाद्वीपों से 24 टीमों की विश्व सीरीज़ आयोजित करने की सिफारिश की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें