फोटो गैलरी

Hindi News लगातार दूसरी बार मैन आफ द सीरीज बने युवराज

लगातार दूसरी बार मैन आफ द सीरीज बने युवराज

मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह अपनी शानदार फार्म बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी श्रंखला में मैन आफ द सीरीज बन गए हैं। युवराज को श्रीलंका के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई पांच मैचों की श्रंखला में...

 लगातार दूसरी बार मैन आफ द सीरीज बने युवराज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह अपनी शानदार फार्म बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी श्रंखला में मैन आफ द सीरीज बन गए हैं। युवराज को श्रीलंका के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई पांच मैचों की श्रंखला में उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन आफ द सीरीज’ चुना गया। भारत ने यह श्रंखला 4-1 से जीती। युवराज ने इस श्रंखला के पांच मैचों में 56.80 के प्रभावशाली औसत से सर्वाधिक 284 रन बनाए और चार विकेट भी हासिल किए। उन्होंने इस श्रृंखला में 23 66 117 पांच और 73 के स्कोर किए। श्रीलंका के खिलाफ इस श्रंखला से पहले गत नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रंखला में भी युवराज ‘मैन आफ द सीरीज’ रहे थे। इस तरह युवराज ने दो मजबूत टीमों के खिलाफ लगातार मैन आफ द सीरीज बनने का गौरव हासिल कर लिया। युवराज को इस पुरस्कार के लिए अपने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और आेपनर गौतम गंभीर से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी। लेकिन आखिरी वनडे में युवराज 73 रन और दो विकेट लेने के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत अपने इन दोनों टीम साथियों से आगे निकल गए। धोनी ने आखिरी मैच में 53 रन बनाए और वह पांच मैचों में 266 रन बनाकर इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। श्रीलंका के कुमार संगकारा पांच मैचों में 271 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। आखिरी वनडे शुरू होने से पहले गंभीर चार मैचों में 24रन बनाकर सबसे आगे थे। लेकिन इस मैच में वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए और पांच मैचों में 262 रन के साथ चौथे स्थान पर रहे। चौथे वनडे में गंभीर 150 रन बनाकर ‘मैन आफ द मैच’ रहे थे। यह इस सीरीज का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर रहा। भारत के युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पांच मैचों में 24.30 के औसत से सीरीज में सर्वाधिक दस विकेट लिए। अंतिम वनडे में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें